Israel Hamas War Update: मुंह पर ‘हिंद’…मन में ‘हमास’?
Nov 03, 2023, 21:51 PM IST
हमास ने चेतावनी दी कि आईडीएफ सैनिकों को “काले बैग में” भरकर घर भेज देगा. हमास और हिज़बुल्लाह ने धमकी दी है कि इज़रायली सैनिकों ने गाज़ा में घुसकर बड़ी भूल कर दी है. जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के चीफ़ मौलाना अर्शद मदनी ने हमास के आतंकियों को स्वतंत्रता सेनानी बताया और कहा कि वो अपने हक के लिए जान दे रहे हैं. गाज़ा पर इजरायली सेना के हमले लगातार जारी है। IDF का दावा है कि उसने गाज़ा को चारों तरफ से घेर रखा है. 28 दिन से जारी युद्ध में हमास अंत की ओर है लेकिन हथियार डालने को तैयार नहीं. हमास के आतंकी टनल में छिपे तो हैं लेकिन IDF के जवान जिस तरह उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर मार रहे हैं.