Hamas प्रवक्ता की धमकी..`धीरे-धीरे इजरायली लोगों को मार देंगे`
Oct 10, 2023, 10:44 AM IST
Israel Palestine Conflict: इजरायल और हमास के बीच भीषण युद्ध जारी है। इस बीच हमास के प्रवक्ता ने उकसाने वाला बयान जारी किया है. हमास प्रवक्ता ने कहा कि हमपर हमला हुआ..तो हमारी कैद में मौजूद इज़रायली परिवारों को एक-एक कर मार देंगे.