Israel Palestine conflict: इजरायल ने हमास के 10 आतंकवादियों को मार गिराया
Nov 04, 2023, 08:06 AM IST
GAZA IDF Breaking: इजरायल-हमास युद्ध का आज 29वां दिन है..गाज़ा में इजरायल हमास की जंग के बीच बड़ी खबर आ रही है..इजरायल ने हमास के 10 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है..इजरायल ने हमास पर ये हमला उत्तरी गाज़ा में किया..बताया जा रहा है कि इजरायल ने सुरंगों से निकलते आतंकियों को निशाना बनाया। बता दें कि इससे पहले हमास ने इजरायल के फौज पर रॉकेट से हमला किया। युद्ध में अब तक 9227 फिलिस्तियों की मौत हो चुकी है।