Israel Palestine Conflict: इजरायल सेना गाजा पर टैंक से करेगी हमला
Oct 13, 2023, 18:16 PM IST
Israel Palestine Conflict: इजरायल-हमास युद्ध के बीच ज़ी न्यूज़ गाज़ा बॉर्डर पर पहुंचा है। इस दौरान खतरनाक इजरायली टैंकों की कतार देखने को मिल रही है. Zee News के ज़ाबांज संवाददाता विशाल पाण्डेय युद्ध क मैदान में ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद है. इजरायली सेना ने गाजा के लोगों को को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया, जिसके बाद गाजा जमीनी हमलें शुरू हो जाएंगे।