Israel Palestine Conflict Update: फिलिस्तीन पर एंकर के सवाल में फंस गए मोहम्मद अतीक!
Oct 21, 2023, 04:19 AM IST
Israel-Hamas War News: आज इज़रायल-हमास जंग का 14वां दिन है, गाजा, चर्च परिसर, मस्जिद में इज़रायल का हमला हुआ है, कई की मौत हो गई है. गाजा पर ज़मीनी हमले की तैयारी में इज़रायल, सैनिकों को तैयार रहने को कहा. हमास ने इजरायल पर फिर से रॉकेट हमला कर दिया है. इजरायल के अशदोद और अश्कलोन में हमला किया है और ये गाजा से रॉकेट दागे गए हैं. हमास आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और रॉकेट दाग रहे हैं.