Israel Palestine War: `11 लाख फिलिस्तीन गाजा खाली करें`
Oct 13, 2023, 18:56 PM IST
Israel Palestine Conflict: इजरायल ने 11 लाख फिलिस्तीनियों तुरंत गाजा खाली करने के लिए कहा है, शुक्रवार को इजरायल ने जोरदार बमबारी करके कई इमारतों को खंडहर बना दिया..अभी तक दोनों ओर से 2800 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले खबर आई कि इजरायल-हमास युद्ध के बीच यूएन के बयान पर इजरायल भड़क गया है, इजरायल ने कहा कि एक साथ 10 लाख लोगों को गाजा से निकाल पाना संभव नहीं है...यूएन का बयान अपमानजनक है...हमास ने हमारे नागरिकों की हत्या की है, यूएन हमें उपदेश ना दें।