Israel Hamas War: हमास की सुरंगों में घुस गए इजरायल के नेवले!
Nov 07, 2023, 20:24 PM IST
हमास के कब्जे़ में 240 इजरायली हैं, उन बंधकों को छुड़ाने के लिए कोशिश में हैं. नेतन्याहू ने कहा है कि जब बंधक नहीं छोड़ेगे तब तक युद्ध विराम नहीं होने वाला. 24 घंटे में हमास के 450 ठिकाने तबाह, हमास का कमांडर जमाल मूसा मारा गया है. नेतन्याहू ने इजरायल की सेना में से चार महायोद्धाओं को हमास की सुरंग के भीतर भेजा है...ताकि एक भी आतंकी जिंदा ना बच सके... ये सभी इतने खतरनाक और खूंखार हैं... कि हमास के आतंकी सैकड़ों किलोमीटर बिछी सुरंगों में IDF के इन महाबलियों से बच कर भाग रहे हैं..