Israel Hamas War Update: एक आंख वाले आतंकी ने दिया इजरायल पर हमले का आदेश!
Oct 11, 2023, 00:40 AM IST
अमेरिका ने हमास की तुलना ISIS से की है, नेतन्याहू पहले ही साफ कर चुकें है कि नक्शा ही बदल जाएगा....इजरायल ने भी तुलना की ISIS से. गाजा पट्टी अब बनेगा मैदान, नहीं रहेगा नामो-निशान 4 दिन बाद...युद्ध के पल-पल बदलते हालात हमास ने 20 मिनट में दागे 3 हजार रॉकेट. फिलिस्तीन ने यूनाइटेड नेशंस से हाथ जोड़े इजरायल ने दावा किया है कि उसने अपने इलाके से 1500 हमास आतंकियों के शव बरामद किए हैं.