Israel Hamas Conflict: युद्ध के बीच इसरायली पीएम का बड़ा बयान, `गाज़ा की ओर जाने वाली मदद रोकी जाए`
Oct 08, 2023, 07:37 AM IST
Israel Hamas Conflict: फिलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार को इज़राइल पर मिसाइलों की बौछार कर दी. जिसके बाद तेल अवीव से जवाबी कार्रवाई शुरू हुई. इज़रायली के पीएम ने इस हमले पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, 'गाज़ा की ओर जाने वाली मदद रोकी जाए'.