Israeli Tanks at Gaza Strip: इजरायली टैंकों ने गाजा को बुरी तरह घेर लिया
Oct 13, 2023, 19:48 PM IST
Israel Palestine Conflict: इजरायल-हमास युद्ध के बीच ज़ी न्यूज़ गाज़ा बॉर्डर पर पहुंचा है। इस दौरान खतरनाक इजरायली टैंकों की कतार देखने को मिल रही है. Zee News के ज़ाबांज संवाददाता विशाल पाण्डेय युद्ध क मैदान में ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद है. आज इजरायल कभी भी गाजा पट्टी में घुस सकता है, इसके लिए सीमा पर सेना की संख्या बढ़ा दी गई है, रिजर्व फोर्स को तैनात कर दिया है।