इजरायल का `बेरूत प्लान`..दहशत में मुसलमान!
सोनम Jun 24, 2024, 00:42 AM IST किसी बेल को काटने से उसकी जड़े खत्म नहीं होती इन जड़ों को जब भी मौका मिलता है...खाद पानी पाकर वो पनप जाती हैं...इसलिए किसी बेल को हमेशा हमेशा के लिए खत्म करना हो तो उसकी जड़ों को खत्म करना पड़ता है और ये नियम आतंक की बेलों पर भी लागू होता है । इसीलिए इज़रायल मिडिल ईस्ट में जिस आतंकवाद का सामना कई दशकों से कर रहा है..उसकी जड़ को ख़त्म करने के अभियान पर निकल चुका है । सुन्नी आतंकवाद के बाद अब उनका निशाना शिया आतंकवाद है ।