Israel Hamas War: दिवाली पर इजरायल का बड़ा बयान
Fri, 10 Nov 2023-1:15 am,
34 दिन से इज़रायल जल रहा है.. हमास के हमले के बाद से वहां ज़िंदगी सिसक रही है.. लेकिन कहते हैं हर अँधेरे की नई सुबह होती है.. और इसी भरोसे के साथ इज़रायल के लोगों के लिए दिवाली के मौके पर उम्मीद का दीया जलाया जा रहा हैं.. इज़रायल पर छाए हमास के आतंक के अंधियारे को खत्म करने के लिए दुनिया में विश्वास की लौ जल रही है.. कैसे.. देखिए ये ख़ास रिपोर्ट युद्ध के मैदान में जब शत्रु कमजोर होता है, तब वो तरह-तरह के हथकंडे अपनाता है...इन्हीं में से एक है वेश बदलकर हमला करना...खुलासा हुआ है कि हमास ने इजरायल पर हमला किया तो...इजरायल के ही सैनिकों के वेश में किया...यही वजह है कि अब इजरायल भी जवाबी कार्रवाई में हमास को उसी के सीक्रेट सुरंगों में दफन कर रहा है...और इसी के साथ नेतन्याहू ने आतंकियों के खिलाफ छेड़ दिया है.