Israel Hamas Conflict: जुम्मा है..किसके साथ `उम्मा`? इज़रायल..अब रोके न रुकेगा! Taal Thok Ke
Oct 14, 2023, 21:46 PM IST
आतंकियों को पालने पोसने और आतंकवाद की फ़ैक्टी चलाने वाला पाकिस्तान. इजरायल हमास वॉर में फिर बेनकाब हो गया है. जहां हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया इजरायली लोगों के साथ हुई बेरहमी के खिलाफ खड़ी है. तो वहीं इज़रायल में घुसकर मानवता को शर्मसार करने वाले हमास आतंकियों पर पाकिस्तान ने चुप्पी साध रखी है.