Israel Hamas War: पाकिस्तान हारा तो ग़ाज़ा क्यों याद आया ? ग़लत मंसूबा...पाकिस्तान को ले डूबा?
Oct 15, 2023, 21:40 PM IST
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली में अफगानिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को भी घूल चटा दी है, भारत की जीत के बाद इज़रायल के राजदूत Naor Gilon ने कहा कि 'पाकिस्तान अपनी जीत हमास के आतंकवादियों को समर्पित नहीं कर पाया'. आप को बता दे कि इज़रायल में इन दिनों हमास के खिलाफ युद्ध लड़ रहा है.