Aditya L1 Mission Launch Update LIVE: सूर्य मिशन के लॉन्च से पहले मंदिर पहुंचे ISRO Chief S Somnath
Sep 02, 2023, 08:59 AM IST
Aditya L1 Mission Launch Update LIVE: 50 दिन में भारत की दूसरी अंतरिक्ष उड़ान आज होगी. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब सूरज की ओर ISRO के कदम बढ़ेंगे. आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर भारत का पहला सूर्य मिशन आदित्य L1 लॉन्च होगा. मिशन सूर्य के लॉन्च से पहले ISRO चीफ एस सोमनाथ मंदिर पहुंचे और की पूजा अर्चना।