इसरो ने INSAT-3DS मौसम उपग्रह किया लॉन्च
Feb 18, 2024, 00:12 AM IST
आज ISRO ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. शाम 5 बजकर 35 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से जियोसिंक्रोनस लॉन्च व्हीकल F14 पर INSAT-3DS मौसम उपग्रह लॉन्च किया गया. ISRO के इस मिशन का उद्देश्य मौजूदा सैटेलाइट इनसैट-3D और इनसैट-3DR के जरिए मौसम संबंधी जानकारियां, मौसम पूर्वानुमान, भूमि और महासागर सतहों की निगरानी कर आपदा से जुड़ी चेतावनियां देना है.