SSLV D3 की सैटेलाइट लॉन्चिंग, देखें लाइव
Aug 16, 2024, 11:46 AM IST
SSLV-D3 Launching Update: आज ISRO की ऐतिहासिक लॉन्चिंग है। इस लॉन्चिंग से ऑब्जरवेशन सैटेलाइट EOS-8 लॉन्च किया जा रहा है। इसके अलावा एक छोटा सैटेलाइट SR-0 DEMOSAT की उड़ान होगी। इस दौरान ये सैटेलाइट 475 किलोमीटर की ऊंचाई पर चक्कर लगाएंगे।