ISRO Mission Launch: आज ISRO का ऐतिहासिक लॉन्च, श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ PSLV-C58 | Breaking News
Jan 01, 2024, 09:29 AM IST
इसरो ने नए साल का तोहफा दे दिया है. इसरो ने श्रीहरिकोटा से PSLV-C58 लॉन्च कर दिया है. यह स्पेस में एक्सपीओसैट और 10 अन्य पेलोड ले गया है. पीएसएलवी-सी58 कोड 44.4 मीटर लंबा और 260 टन वजन का है. अपनी उड़ान के लगभग 21 मिनट बाद, रॉकेट लगभग 650 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक्सपोसैट की परिक्रमा करेगा. बता दें सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्चिंग हुई है.