Headlines Today: आज Sriharikota से लॉन्च होगा भारत का पहला Sooryayan Aditya-L1, जानें पूरा अपडेट
Sat, 02 Sep 2023-9:00 am,
Aditya-L1 Launch Update: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के लिए आज (शनिवार) का दिन बेहद अहम है. आज इसरो अपने पहले सूर्य मिशन को लॉन्च करेगा. इसरो अपने पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 को लॉन्च करने को लेकर पूरी तरह तैयार है. इस मिशन को आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा. आदित्य मिशन को 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर धरती और सूरज के बीच L1 पॉइंट पर पहुंचाया जाना है. L1 पॉइंट तक न केवल पहुंचना मुश्किल है बल्कि वहां बने रहना भी कठिन है. सूर्य के करीब हेलो ऑर्बिट में आदित्य-एल1 को स्थापित करने में 100 से 120 दिन का वक्त लगेगा. इसरो के लिए ये मिशन ना सिर्फ बेहद अहम है बल्कि काफी चुनौती भरा भी है. सोचने वाली बात है कि हम धूप में 2 मिनट भी नहीं खड़े हो पाते तो आदित्य-L1 सूर्य के इतना पास जाकर कैसे बचा रहेगा?