ISRO का सीक्रेट प्लान हुआ DECODE ! `मिशन सूरज` से खुलेंगे सारे रहस्य
Aug 29, 2023, 07:49 AM IST
ISRO Aditya L1 Mission: Aditya L1 Mission: आदित्य एल-1 मिशन को 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. अब तक इस लेवल पर सूर्य के राज जानने की कोशिश नहीं की गई है. इसरो के इस मिशन से सूर्य के कई सीक्रेट्स मालूम चल सकते हैं.