220 Crore IT Raids: बुरे फंस गए कांग्रेस MP धीरज साहू!

Dec 09, 2023, 02:14 AM IST

Income Tax Department ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर Raid की। 10 ठिकानों पर बुधवार से शुरू हुई Raid में अबतक 220 करोड़ से ज्यादा के Note बरामद किये जा चुके हैं। 220 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद होने के बाद Income Tax Department ने कंपनी के सभी Bank Account को सीज कर दिया है। अब Income Tax Department कंपनी के मालिकों से Income के Source और इतने बड़ी संख्या में Cash रखने को लेकर पूछताछ कर सकता है।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link