Dheeraj Sahu on IT Raid: धीरज साहू बोले-रेड में मिला पूरा पैसा मेरा है
Dec 16, 2023, 11:30 AM IST
Dheeraj Sahu on IT Raid: झारखंड में 350 करोड़ के कैशकांड पर बड़ा अपडेट आया है। इनकम टैक्स की रेड के दिन बाद कैशकांड पर कांग्रेस सांसद धीरज साहू का बयान आया है। धीरज साहू ने कहा कि शराब बिक्री का है सारा पैसा, जो पैसा पकड़ा गया वो मेरी फर्म का है. मेरे पास पूरे पैसे का हिसाब है। उन्होंने कांग्रेस का बचाव करते हुए कहा कि कैश से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है।