जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस
Parliament Session 2024: राज्यसभा में एक बार फिर सभापति जगदीप धनखड़ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बहस की शुरूआत तब हुई जब कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी सदन में पेट्रोल-डीजल का मुद्दा उठा रहे थे. इस दौरान उन्होंने जब उद्योगपतियों की तरफ इशारा किया, तो सभापति जगदीप धनखड़ ने एतराज जताया. जिसपर मल्लिकार्जुन खरगे अपनी सीट पर खड़े होकर बोलने लगे. जिसपर धनखड ने जयराम रमेश को खरगे की जगह बैठने को कहा, जिसपर मल्लिकार्जुन खरगे नाराज हो गए. इस मुद्दे पर दोनों की बहस हो गई.