INDIA Name Change Bharat: Jai Ram Ramesh का Tweet के ज़रिए केंद्र सरकार पर निशाना | BREAKING NEWS
Sep 05, 2023, 14:32 PM IST
INDIA Name Change Bharat: बीजेपी (BJP) सांसद हरनाथ सिंह यादव (Harnath Singh Yadav) ने संविधान से 'INDIA' शब्द हटाने की मांग की है. उन्होंने भारत के संविधान में संशोधन कर INDIA को भारत करने की मांग की है. इसे लेकर सियासत तेज़ हो गई है। जयराम रमेश ने ट्वीट के ज़रिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।