Britain Breaking: Glasgow की घटना पर ब्रिटेन का बयान-विदेशी राजनायिको की सुरक्षा महत्वपूर्ण
Oct 01, 2023, 10:54 AM IST
Britain Breaking: Glasgow की घटना पर ब्रिटेन का बयान सामने आया है, ब्रिटेन ने कहा कि विदेशी राजनायिको की सुरक्षा महत्वपूर्ण है, पूजास्थल सभी के लिए खुले हुए हैं। भारत ने भारतीय उच्चायुक्त को गुरूद्वारे में जाने से जबरन रोकने का आरोप लगाया था। स्कॉटलैंड पुलिस ने कहा कि मामले में पूछताछ जारी है।