PM Modi के Japan दौरे पर Jairam Ramesh का तंज, `G7 के जरिए FAKE प्रचार हो रहा`
May 19, 2023, 12:19 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन तक जापान के दौरे पर रहेंगे। इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है और लिखा, 'G7 के जरिए FAKE प्रचार हो रहा'. इस रिपोर्ट में विस्तार से जानें उन्होंने ट्वीट में क्या कुछ लिखा।