Jairam Thakur on Suspension: `बिना वजह सस्पेंड किया गया है`
सोनम Feb 28, 2024, 15:21 PM IST Jairam Thakur on BJP MLAs Suspension: हिमाचल विधानसभा में 14 विधायक सस्पेंड किए गए हैं. वहीं निष्कासन को लेकर अब जयराम ठाकुर का बयान सामने आया है. जयराम ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, 'जिसकी आशंका थी वही हुआ। कांग्रेस के पास बहुमत नहीं थी'.