SCO Conference 2023: SCO समिट में जयशंकर ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, बोले- आतंक से खतरा टला नहीं
May 05, 2023, 12:13 PM IST
SCO Conference 2023: गोवा (Goa) में एससीओ (SCO) की मीटिंग शुरू हो चुकी है. इस बैठक में चीन-पाकिस्तान सहित 8 देशों के विदेश मंत्री भाग ले रहे हैं. बैठक में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आतंक का मुद्दा उठाया. जयशंकर ने आगे कहा कि आतंक पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए.