Qatar फांसी विवाद मामले पर जयशंकर का एक्शन
Oct 27, 2023, 17:10 PM IST
भारतीय नेवी के आठ पूर्व कर्मियों को कतर की अदालत ने गुरुवार को मौत की सजा सुनाई. ये सभी आठ भारतीय नागरिक अल दाहरा कंपनी के कर्मचारी हैं जिन्हें पिछले साल जासूसी के कथित मामले में हिरासत में ले लिया गया था. इस बीच विदेश मंत्री S Jaishankar का ये बयान हो रहा तेज़ी से वायरल हो रहा है।