Jammu Kashmir Blast: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में सुरंग में धमाका, जवान घायल
Jan 18, 2024, 14:40 PM IST
Jammu Kashmir Blast: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। 26 जनवरी से पहले J&K के नौशेरा इलाके में बड़ा धमाका हुआ है। ये धमाका J &K के नौशेरा में सुरंग में हुआ है. और इस बारूदी सुरंग के धमाके में 2 से 3 जवान घायल होने की खबर है.