Jammu Kashmir: राजौरी की ख़बर से हाफिज़ के घर `मातम`!
Nov 23, 2023, 21:24 PM IST
जम्मू के राजौरी में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी कमांडर कारी समेत 2 टेररिस्ट को मार गिराया है। घने जंगलों में छिपे आतंकियों ने बुधवार को भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया था। जिसका बदला आज पूरा हो गया है। आतंकी कारी को घाटी में दशहत फैलाने की नीयत से पाकिस्तान ने भेजा था, इससे पहले भी उसने कई आतंकी हमले किये थे और सुरक्षा बलों की वॉन्टेड लिस्ट में भी शामिल था..राजौरी में आतंक फैला रहे लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर कारी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। बुधवार से शुरू हुई मुठभेड़ के दौरान जवानों ने आतंकियों को घेर लिया और मौका मिलते ही कारी समेत 2 आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकी कारी डांगरी और कांडी हमलों का मास्टरमाइंड था। इसके अलावा राजौरी और पुंछ में भी उसने कई हमलों की साजिश रची थी। कारी ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी जिसके बाद उसे घाटी में आंतक फैलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी