Jammu Kashmir Encounter: राजौरी में मारा गया आतंक का टॉप टॉप कमांडर `Quari`
Nov 23, 2023, 13:56 PM IST
Jammu Kashmir Terrorist Encounter: राजौरी के कालाकोट के बाज़ीमल इलाके में चल रहा है एनकाउंटर लगातार जारी है. इस एनकाउंटर में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों ने राजौरी के डांगरी और कंडी में हुए आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड "Quari" को मार गिराया है. Quari लश्कर ए तौबा का एक टॉप कमांडर बताया जा रहा है. जो पिछले 1 साल से राजौरी और पूंछ के इलाकों में हुए आतंकी हमले में शामिल था.