Jammu-Kashmir Landslide: हिमस्खलन में एक का शव मिला, दो विदेशी नागरिक लापता
सोनम Feb 22, 2024, 17:08 PM IST Jammu-Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में हिमस्खलन देखने को मिला है. हिमस्खलन में एक का शव मिला है. इसके अलावा दो विदेशी नागरिक लापता बताए जा रहे हैं. हिमस्खल में फंसा स्कीअर्स का ग्रुप. SDRF ने 2 लोगों को बचा लिया है.