Jammu Kashmir News: आतंकियों के `काल`, FPF के जवान
Dec 17, 2023, 23:48 PM IST
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में दहशतगर्दी के 'द एंड' के लिए सुरक्षाबलों ने एक फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है. पहले से जारी ऑपरेशन आल आउट से पनाह मांगने वाले आतंकियों के लिए ये प्लान मौत का दूसरा नाम साबित होगा। आतंकियों के सफाये के लिए FPF को हथियारों से लैश कर दिया गया है. जिसके बाद आतंकियों का नाम और निशान दोनों मिट जाएगा।