रोहिंग्या...मददगारों पर तगड़ा एक्शन!
सोनम Dec 07, 2024, 11:36 AM IST बांग्लादेश में पाकिस्तानी साजिश का खुलासा. भारत के खिलाफ तैयार साजिश की तैयारी. रोहिंग्या टेरर ग्रुप तैयार किया जा रहा. 250 से ज्यादा रोहिंग्या को आतंकी ट्रेनिंग. आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तानी फंडिंग. अब मैं आपको इस साजिश की इनसाइड डीटेल बताते हैं..भारत में आतंकी गतिवधियों को अंजाम देने के लिए कुल 20 से 22 टेरर कैंप खड़े किए गए हैं. ये सभी कैंप्स उन इलाकों में हैं जहां से भारत में घुसपैठ के लिए बांग्लादेशी और रोहिंग्या आते रहे हैं. भारतीय बॉर्डर के नजदीक ही इन आतंकियों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस ट्रेनिंग में छोटे हथियारों से लेकर रॉकेट लॉन्चर्स की फायरिंग का अभ्यास कराया जा रहा है. आतंकियों के साथ ही साथ स्लीपर सेल भी बनाए जा रहे हैं. जिनको आगे जाकर जासूसी के लिए इस्तेमाल किए जाने की खबरें हैं.