Jammu Kashmir Snowfall: `जन्नत` की वादियां... बर्फ की `बारिश`
Feb 05, 2024, 13:07 PM IST
Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं. ये बर्फबारी पर्यटकों के लिए मस्ती, बहार और खुशी लेकर आई है. गुलमर्ग में बर्फबारी के बाद पूरा इलाका बर्फ से ढका नजर आ रहा है. वहीं डोडा में मैदान से सड़क तक बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. पुंछ में बर्फबारी के बाद जन्नत सा नजारा दिखाई दे रहा है.