BREAKING NEWS: Jammu Kashmir के Rajouri में Drone घुसपैठ की कोशिश नाकाम, Search Operation जारी
Apr 13, 2023, 10:13 AM IST
Rajouri Drone Conspiracy Foiled: जम्मू कश्मीर के राजौरी में बड़ी ड्रोन घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया है। सेना ने ड्रोन से पांच लोडिड AK मैगज़ीन, कुछ कैश और एक सील बंद पैकेट भी बरामद किया है। इलाके को घेरकर सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस खबर पर ज़्यादा जानकारी के लिए देखें ये रिपोर्ट।