Pok Controversy: नेहरू की `मिस्टेक` या `ब्लंडर` पर विवाद?
Dec 07, 2023, 00:44 AM IST
Pok Controversy: ये वक्त है चुनावी चर्चा का, चुनावी चर्चा इसलिये क्योंकि, क्योंकि मामला कश्मीर के सियासी बदलाव का है और बड़े दिनों बाद इस चर्चा में नेहरू जी की वापसी हुई है. उन्होंने पॉलिटिकल कमबैक किया है. पंडित जवाहरलाल नेहरू को आप देश का सबसे चर्चित प्रधानमंत्री मान सकते हैं, क्योंकि वो हमेशा चर्चा में रहते हैं. नेहरू जिस पार्टी के थे उसके ही नहीं, बल्कि जिस पार्टी के नहीं थे, उसके नेताओं की ज़ुबान पर भी अक्सर आते हैं. सरकार ने जम्मू कश्मीर पर दो बिल लोकसभा में पेश किये थे. एक- जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक, और दूसरा- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक. संसद में दोनों पर चर्चा हुई, दोनों पास हो गये.