Javed Akhtar Jai Siya Ram: जावेद अख्तर ने लगाए `जय सियाराम` के नारे
Nov 11, 2023, 00:48 AM IST
खुद को नास्तिक कहने वाले जावेद अख्तर जय श्री राम का नारा लगाते हुए नजर आए हैं. हाल ही में जावेद अख्तर राज ठाकरे के दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने हिंदुओं को लेकर कई सारी बातें कहीं. उन्होंने जय सिया राम का नारा भी लगाया और मंच के सामने बैठे लोगों से भी जय सिया राम का नारा लगाने को कहा. लोकतंत्र पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, 'भूमध्यसागर तक कोई दूसरा ऐसा देश नहीं है, जहां लोकतांत्रिक व्यवस्था हो. यहां लोकतंत्र इसलिए हैं क्योंकि यहां जो जैसे चाहे वैसे सोच सकता है.'