Javed Arrested Update: बदायूं हत्याकांड का दूसरा आरोपी जावेद बरेली से गिरफ्तार
Javed Arrested Update: बदायूं में 2 बच्चो की हत्या में शामिल मृतक साजिद का भाई जावेद देर रात बरेली से गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद मोबाइल बंद कर दिल्ली भाग गया था जावेद। देर रात सेटेलाईट बस स्टैंड पर स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा। बरेली पुलिस ने जावेद को बदायूं पुलिस के किया हवाले। जावेद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। बरेली पुलिस और अधिकारी जावेद की गिरफ्तारी से इंकार कर रहे हैं। दिल्ली से आ कर बरेली में सरेंडर करने की फिराक में था जावेद। बारादरी थाना क्षेत्र के सेटेलाईट बस स्टैंड से पुलिस ने जावेद को पकड़ा ।