Jaya Prada Breaking News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जया प्रदा `फरार`
Feb 29, 2024, 17:53 PM IST
Jaya Prada Breaking News: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और कभी सांसद रहीं जया प्रदा जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक का सफर तय किया। अब वहीं जया प्रदा फरार हैं और उन्हें कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। ये मामला है यूपी के रामपुर से जुड़ा जहां एक अदालत ने जया प्रदा को भगोड़ा घोषित कर दिया है और उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। दरअसल जया प्रदा पर 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दो मामले दर्ज किए गए थे जिसमें उन पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप थे। इसकी सुनवाई रामपुर के ट्रायल कोर्ट में चल रही थी। कोर्ट ने पहले भी इस मामले में उनको कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था और बार- बार इसके लिए समन जारी किए गए लेकिन किसी भी तारीख पर जया प्रदा हाजिर नहीं हुईं। इसके बाद उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था और फिर गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ लेकिन वे कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करते हुए पेश नहीं हुईं।