JDU Executive Meeting: बैठक से पहले ललन सिंह का बयान, `नेगेटिव सवालों की जवाब नहीं दूंगा`
Dec 28, 2023, 13:32 PM IST
JDU Executive Meeting: बड़ी खबर आ रही है, ललन सिंह दिल्ली- JDU दफ्तर पहुंचे हैं. बता दें JDU की बैठक में ललन सिंह शामिल होंगे. वहीं बैठक से पहले ललन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है नेगेटिव सवालों का जवाब नहीं दूंगा. इससे साफ़ होता है कि वे कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.