JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल, नीतीश बन सकते हैं JDU के अध्यक्ष-सूत्र | Nitish Kumar | Lalan Singh
Dec 28, 2023, 18:27 PM IST
JDU Executive Meeting: बिहार CM नीतीश कुमार से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है. JDU राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कल होगी. वहीं सूत्रों से खबर है कि नीतीश कुमार JDU के अध्यक्ष बन सकते हैं. कहा जा रहा है ललन सिंह नीतीश के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ये फैसला होगा.