Jharkhand Breaking News: हेमंत सोरेन के घर पर धीरज साहू की कार!
Feb 08, 2024, 13:18 PM IST
Jharkhand Breaking News: बड़ी खबर आ रही है, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली वाले घर से ED ने जो BMW ज़ब्त की थी वो कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के मानेसर के घर के पते पर रजिर्टर्ड थी. यानी वो कार धीरज साहू की थी जो हेमंत सोरेन के घर से मिली थी. वहीं ED ने धीरज साहू को हेमंत सोरेन मामले में पूछताछ के लिये बुलाया है.