Jharkhand ED Raid Breaking News: झारखंड में ED का बड़ा एक्शन
Jharkhand ED Raid Breaking News: झारखंड से यहां पर ED की बड़ी कार्रवाई जारी है। रांची में करीब 6 जगहों पर ED ने छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक छापे में बड़ी रकम बरामद हुई है। बाताया जा रहा है कि झारखंड के मंत्री आलम गीर के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के परिसरों की तलाशी ली गई है। इसके अलावा एक निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम और उसके करीबियों पर कार्रवाई की गई है।