Jharkhand Political Crisis: 2 हफ्ते में हिल गई चंपाई सरकार?
Feb 18, 2024, 08:25 AM IST
Jharkhand Political Crisis Update: 1,2,3 नहीं पूरे 8 झारखंड कांग्रेस के विधायक कल रात दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे हैं. वो भी तब जब झारखंड में चंपाई सोरेन को शपथ लिए अभी 2 हफ्ते ही बीते हैं. चंपाई सरकार पर संकट की वजह बन रहे हैं उन्हीं की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के विधायक. जो अचानक दिल्ली आ धमके हैं. ये विधायक भले ही अपनी यात्रा को सामान्य बता रहे हों लेकिन चंपाई सोरेन के लिए हालात असमान्य हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली कूच से पहले विधायकों ने रांची में कई राउंड बैठक की और जब बात नहीं बनी तो दिल्ली के लिए उड़ान भरी है. तो क्या बिहार के बाद झारखंड में भी महागठबंधन के साथ बड़ा खेला होने वाला है?