Jharkhand Political Crisis: झारखंड में `खेला` अभी बाकी है?
Feb 18, 2024, 12:49 PM IST
Jharkhand Political Crisis: झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन दिल्ली में हैं. वो आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने वाले हैं. चंपाई सोरेने ने अपनी सरकार पर संकट से इनकार कर दिया है. चंपाई सोरेन के मुताबिक न तो पद की लड़ाई है. न ही कोई खेमे बाजी है. दरअसल झारखंड कांग्रेस के 12 विधायक दिल्ली आए हैं. और उनमें मंत्रीपद न मिलने को नाराजगी की खबरें आई है और वो दिल्ली आए हुए हैं.