Jharkhand Political Crisis: दो चार्टर्ड प्लेन कुछ देर में पहुंचेंगे रांची एयरपोर्ट
Thu, 01 Feb 2024-3:48 pm,
Jharkhand Political Crisis: झारखंड में सियासी हलचल के बीच सूत्रों से बड़ी ख़बर सामने आ रही है. बता दें दो चार्टर्ड प्लेन कुछ देर में रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. बता दें एक चार्टर्ड 10 सीटर होगा दूसरा चार्टर्ड 33 सीट का होगा. वहीं पहला चार्टर्ड ढाई बजे पहुचेगा तो दूसरा चार्टर्ड तीन बजे रांची उतरेगा.