Jharkhand Political crisis: चंपाई सरकार जीतेगी `विश्वावास` या `खेला`?
Jharkhand Political crisis: झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार बचेगी या फिर कोई खेला हो जाएगा. ये आज साफ हो जाएगा. आज झारखंड में नई सरकार का फ्लोर टेस्ट है. रांची से हैदराबाद गए गठबंधन के 37 विधायक बीती रात रांची लौट आए. अब वो फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे.