Jharkhand Politics: जांच है या 24 की आंच है?
Feb 01, 2024, 23:52 PM IST
Kasam Samvidhan Ki: चंपई सोरेन को सरकार बनाने का दावा किये 24 घंटे हो चुके हैं। राजभवन के दो चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक राज्यपाल से न्योता नहीं मिला है। आरोप लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी JMM को तोड़ने के चक्कर में है, इसीलिये ये देरी की जा रही है। और इसीलिये सारे विधायक अब हैदराबाद जा रहे हैं ताकि कांग्रेस सरकार की शरण में सेफ़ रहें। बीजेपी भी ये कह-कहकर बेचैनी बढ़ा रही है कि चंपई सोरेन के पास बहुमत है ही नहीं।